गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। शासन ने प्रदेश में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और इससे संबंद्ध 250 से अधिक कॉलेजों की मान्यता की जांच की तैयारी शुरू हो गई है। डीडीयू इसे लेकर कमेटी गठित करते हुए कॉलेजों के मान्यता की जांच का फैसला लिया है। इसे लेकर एक से दो दिनों के अंदर कमेटी बनाएगी, जो 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट शासन को भेजेगी। शासन के इस आदेश के बाद कॉलेजों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि कई कॉलेज ऐसे हैं, जो बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसे कॉलेजों की संख्या भी ठीक-ठाक है। हाल ही में विवि ने पांच कॉलेजों को बंद किया हैं। इनमें कैंपियरगंज सहित जिले के अन्य कॉलेज शामिल हैं। वहीं विवि से संबद्ध कॉलेजों की बात करें तो करीब ...