गोरखपुर, मार्च 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी अब नि:शुल्क अभिनय की बारीकियां जान सकेंगे। इसके लिए जिले के सभी कॉलेजों में थिएटर क्लब का गठन किया जाएगा। रंगमंच को गति देने के लिए 'अभियान थिएटर ग्रुप ने यह पहल की है। इस पहल के तहत शुरुआत में डीडीयू, दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज और सीआरडी महिला पीजी कॉलेज से अनुबंध हो गया है। इन तीनों संस्थानों में 1 अप्रैल से 45 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिवर 'आओ एक्टिंग करें के लिए विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभियान थिएटर ग्रुप के श्रीनारायण पाण्डेय के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों में छिपी अभिनय प्रतिभा का सामने लाना है। स्कूलों में भी इसका प्रशिक्षण दिया जाएग...