गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में घोषित ग्रीष्मावकाश में संशोधन किया गया है। अब डीडीयू व कॉलेजों में 5 जून से 11 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। पहले 5 जून से 7 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था। इसे लेकर कुलससचिव ने आदेश जारी कर दिया है। डीडीयू व कॉलेजों में नया सत्र 12 जुलाई से शुरू होगा। ग्रीष्मावकाश की अवधि में विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक एवं विभागीय कार्यालय खुले रहेंगे। इस दौरान परीक्षाएं, प्रवेश एवं मूल्याकंन कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...