गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ तरंग की ओर से नवरात्र के मौके पर 29 सितंबर को विश्वविद्यालय के स्टेडियम में गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पूर्व 20 से 28 सितंबर तक गरबा एवं डांडिया की बारीकियों को सीखने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी विश्वविद्यालय स्टेडियम के हॉल में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला एवं गरबा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं के साथ साथ शहरवासी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। कार्यक्रम से संबंधित समस्त जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन ललित कला एवं संगीत विभाग की बेवसाइट famddu.blogspot.com पर उपलब्ध है, जहां प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं। यह जानकारी तरंग की निदेशक प्रोफेसर ऊषा...