गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के दीक्षांत समारोह की तिथि तय हो गई है। डीडीयू में 25 अगस्त और एमएमएमयूटी में 26 अगस्त को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद से दोनों विश्वविद्यालयों ने तैयारियां तेज कर दी है। समारोह की सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न आयोजन समितियों के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रो. नंदिता आईपी सिंह को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जल्द ही अन्य समितियों की भी घोषणा की जाएगी। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि सत्कार, मंच सज्जा, सुरक्षा, तकनीकी सहयोग एवं प्रमाणपत्र वितरण आदि से संबंधित दायित्व तय किए जाएंगे। डीडीयू का दीक्षांत समारोह इस बार विश्वविद्यालय परिसर से ब...