गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर निज संवाददाता। डीडीयू की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में 10 कोर्सेज में रिक्त 188 सीटों पर प्रवेश शनिवार से स्पॉट काउंसिलिंग द्वारा होगा। विभिन्न विभागों के लिए स्पॉट काउंसिलिंग का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को बीसीए (मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस) की 6, बीएससी कृषि की 23, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) की 55, एमए अंग्रेजी की 43, एमए गृह विज्ञान की 21, एमसीए की 19, एमकॉम की 4, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की 2, एमएससी केमिस्ट्री की 5 और एमएससी प्राणी विज्ञान की 3 रिक्त सीटों के लिए मेरिट रैंकिंग के आधार प्रवेश होगा। बताया कि स्पॉट काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम एवं संवर्गवार रिक्त प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर देखा जा ...