गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार को शोध भवन में 'लैब टू मार्केटप्लेस' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ताओं के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक प्रो. सुरेश भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल गोयल ने भाग लिया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी संगोष्ठी के आयोजन के लिए रसायन विज्ञान विभाग की सराहना की और विभाग को बधाई दी। संचालन डॉ. सचिन कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. यूएन त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में उपकुलपति एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शांतनु रस्तोगी, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी सहित छात्र और शोधार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...