गोरखपुर, अप्रैल 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अब उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीकी उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। पीएम-उषा के तहत मिले 100 करोड़ रुपये में से आधुनिक एप्पल आईमैक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। कुल 36 सिस्टम पर करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे ऐप डेवलपमेंट, डिजाइन, कोडिंग और एआई जैसे उभरते क्षेत्रों में छात्रों को महारत हासिल होगी। छात्र एप्पल के प्रमुख डेवलपमेंट टूल्स स्विफ्ट ओर एक्सकोड का उपयोग कर सकेंगे। डीडीयू के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के तहत कंप्यूटर विज्ञान विभाग में यह प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक एवं उद्योग-प्रासंगिक तकनीकी अनुभव प्रदान करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन का लक्ष्य इस प्रयोगशाला के माध्यम से '...