गोरखपुर, नवम्बर 29 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रणाली सत्र 2025-26 के तहत बीएससी कृषि तृतीय और पंचम, एमएससी कृषि तृतीय सेमेस्टर, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, बीसीए तृतीय और पंचम सेमेस्टर, बीए एलएलबी तृतीय, पंचम, सप्तम, नवम सेमेस्टर, एलएलबी तृतीय और पंचम सेमेस्टर और एलएलएम तृतीय समेस्टर के छात्रों की परीक्षा का समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। ऐसे में सभी छात्र वेबसाइट पर जाकर पेपर कोड और पेपर का मिलान कर परीक्षा में शामिल हो। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी। बताया कि सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षा की शुरुआत तीन दिसंबर से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...