गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 की शोध पात्रता परीक्षा (रेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ हो गई। इस बार ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने वर्ष 2024 तक परास्नातक उपाधि प्राप्त कर ली हो। अभ्यर्थी 5 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म डीडीयू के प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने शनिवार को रेट-2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। डीडीयू प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है। रेट-2024 के जरिए विभिन्न विषयों में रिक्त 1173 सीटों के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परिसर की 495 पूर्णकालिक तथा 38 अंशकालिक सीटों के अलावा संबद्ध कॉलेजों में ...