गोरखपुर, मई 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ललित कला विभाग की एक छात्रा ने शुक्रवार को शिक्षकों की कमी और संसाधनों के अभाव के खिलाफ अकेले ही मोर्चा खोलते हुए मुख्य गेट पर धरना दिया। भीषण गर्मी में छात्रा घंटों तक गेट के बाहर बैठी रही। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विभागाध्यक्ष प्रो. उषा सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रा से बातचीत की। छात्रा का आरोप है कि संगीत विभाग में वाद्य यंत्र लंबे समय से खराब पड़े हैं और विभाग में स्थायी प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई है। वर्तमान में शोधार्थियों के माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है। छात्रा ने कहा कि महंगी फीस देने के बावजूद छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है। साथ ही बैठने की उचित व्यवस्था भी विभाग में न...