गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जेएनयू वाले नारे 'हम लेके रहेंगे आजादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आरएसएस और बीजेपी से आजादी लेने की बात कही जा रही है। डीडीयू के मुख्य गेट के सामने एक छात्र संगठन के सदस्य नारे लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में नारा लगाते दिख रहा छात्र विश्वविद्यालय का राजनीति विज्ञान का रिसर्च स्कॉलर बताया जा रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 12 सेकंड के वायरल वीडियो में विश्वविद्यालय गेट के सामने लगे झंडे में शहीद-ए-आजम भगत सिंह का एक पोस्टर भी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि भगत सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर एक संगठन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वायरल वीडिय...