गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सभागार में प्रो. देवेंद्र मेमोरियल लेक्चर (तीसरा) का शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे से किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में गणित विभाग के डॉ. राजेश कुमार मौजूद रहेंगे। बताया कि यह व्याख्यान श्रृंखला विभाग की एक दीर्घकालिक शैक्षणिक परंपरा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, अनुसंधान दृष्टि और अंतर्विषयी संवाद को प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...