गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को पेरियार की जयंती मनाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया। दोनों संगठनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया। इस बीच विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री राजवर्धन ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। पेट्रोल छिड़कते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद विवि परिसर में अफरा-तफरी मच गई। देर रात संगठन मंत्री को तारामंडल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। संगठन मंत्री राजवर्धन ने बताया कि भीम आर्मी ने पेरियार जयंती के लिए विवि परिसर का मुख्य गेट के सामने का स्थान चुना था। जयंती के लिए बनाए गए बैनर में भीमराव आंबेडकर, महात्मा बुद्ध, भगत सिंह ...