गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र शनिवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विश्वविद्यालय परिसर पुन सक्रिय हुआ और विभागों में अकादमिक गतिविधियां आरंभ हो गईं। हालांकि विश्वविद्यालय में चहल-पहल और शैक्षणिक रौनक 16 जुलाई से देखने को मिलेगी, जब विषम सेमेस्टर की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू होंगी। सत्र के पहले दिन सभी विभागों में विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में विभागीय समिति की बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें आगामी सत्र के कक्षाओं के सुचारू संचालन, शैक्षणिक योजनाओं तथा समय-सारणी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकांश विभागों ने अपनी समय-सारणी भी जारी कर दी है, जिसके अनुसार कक्षाएं संचालित की जाएंगी। सभी बैठकें पूर्ण शिक्षक उपस्थिति के साथ संपन्न हुईं। इस...