गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। डीडीयू के अयोध्या अध्ययन केन्द्र, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद एवं अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 21 व 22 फरवरी को 'अयोध्या परिक्षेत्र का इतिहास विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। अयोध्या अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. राजवंत राव ने बताया कि 21 को पूर्वाह्न 11 बजे संवाद भवन में कुलपति प्रो. पूनम टंडन व एलयू के प्रो. प्रशांत श्रीवास्तव शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर डॉ बालमुकुंद पाण्डेय, डॉ ओमजी उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। शनिवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि अमरकंटक विवि के पूर्व कुलपति प्रो. सीडी सिंह होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...