गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता का उत्सव होगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि 25 अगस्त को आयोजित होने वाला दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन के अनुरूप एक व्यापक शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर को 'दीक्षोत्सव का स्वरूप दिया गया है, जिसमें विविध गतिविधियां विद्यार्थियों की प्रतिभा, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करेंगी। दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें भाषण, चित्रकला, कहानी-कथन, देशभक्ति गीत, निबंध लेखन, कविता पाठ, लोकनृत्य, पारंपरिक खेलों एवं शैक्षिक संगोष्ठियां श...