गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र के पिता की मौत को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को विश्वविद्यालय के डीन आर्ट्स एवं गणित विभागाध्यक्ष प्रो.राजवंत राव पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र के पिता डीन के कमरे में गुहार लगाने गए थे। इस दौरान डांटे जाने के चलते उनकी मौत हो गई। उधर, डीन आर्ट और गणित विभाग के प्रभारी प्रो.राजवंत राव ने एमएलसी पर आरोप लगाया कि व्यक्तिगत खुन्नस के चलते वह उनके खिलाफ हल्की राजनीति कर रहे हैं। प्रो.राव ने कहा कि पूर्व में वह एमएलसी के हर चुनाव में डा.वाई.डी.सिंह का प्रचार करते रहे थे इसी वजह से देवेंद्र सिंह की उनसे व्यक्तिगत नाराजगी रहती है। बता दें कि बीते सोमवार को देवरिया भलुअनी के रहने वाले एक छात...