गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों के बीच हुए मारपीट के मामले में विवि प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है। कुछ छात्रों का निलंबन हो सकता है। वहीं कैंट पुलिस ने इस मामले में छह लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। डीडीयू के कॉमर्स कैंपस में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे विधि विभाग के एक छात्र से स्नातक के छात्र से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद छात्रों के एक गुट ने उसे पीट दिया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने कुछ साथियों को बुला लिया। दूसरे गुट से एक बार फिर कैंटीन के पास भिड़ंत हो गई। इस घटना में अभिनंदन नाम के छात्र का सिर फट गया। जबकि अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई थीं। इस मामले में छात्र आदित्य राय की तहरीर पर कैंट पुलिस ने हसन, अमित सिंह, सूरज,...