गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 11 अक्तूबर को 'आईआरआईएनएस और इनफ्लिबनेट सेवाओं पर उपयोगकर्ता जागरूकता कार्यक्रम विषय पर एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर लाइब्रेरी के डॉ. बिभाष कुमार मिश्रा के प्रस्ताव पर किया जा रहा है। कार्यशाला का प्रस्ताव गांधीनगर स्थित इनफ्लिबनेट सेंटर की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए 75 हजार रुपये का अनुदान भी स्वीकृत किया गया है। कार्यशाला का आयोजन गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ के सभागार में होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों, पुस्तकालयाध्यक्षों तथा उच्च शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों को इंडियन रिसर्च इनफार्मेशन नेटवर्क सिस्टम एवं इनफ्लिबनेट की विभिन्न सेवाओं से ...