गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टण्डन के आदेश पर विश्वविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग कमेटी, एंटी रैगिंग स्क्वाड एवं रैगिंग मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। एंटी रैगिंग कमेटी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टण्डन करेंगी। समिति में प्रशान्त वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) को जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में सीओ कैंट, डॉ. राकेश राय, मान्धाता सिंह को गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा समस्त संकायाध्यक्ष फैकल्टी प्रतिनिधि, अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में डॉ. चन्द्रकान्त चौबे, नए छात्र के प्रतिनिधि के रू...