गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीडीयू के व्यवसाय प्रशासन विभाग में शुक्रवार को छात्र ज्ञान-साझा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में गुरुग्राम के आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल की एसोसिएट डीन एवं एरिया कोऑर्डिनेटर डॉ. रीनु कलानी ने उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रीनू कलानी ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग एवं करियर उन्नति से जुड़े पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। कहा कि बदलते प्रतिस्पर्धी वातावरण में सतत अधिगम, डिजिटल स्किल्स और सकारात्मक दृष्टिकोण ही सफलता की कुंजी हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्णिमा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृतिका श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभागीय शि...