धनबाद, दिसम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कार्ड (जीसी) सेक्शन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मानपुर के बीच ट्रेनों की गति को बढ़ाया गया है। रेलवे ने नौ ट्रेनों को चिह्नित कर इस सेक्शन में इनकी गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे करने की घोषणा की है। अब चिह्नित ट्रेनें डीडीयू से मानपुर के बीच 210 किलोमीटर रेलखंड पर 130 किमी प्रतिघंटे की गति से फर्राटा भरेंगी। रेलवे बोर्ड के आदेश पर हावड़ा से नई दिल्ली के बीच ट्रैक और ओवरहेड तार को दुरुस्त करते हुए इस ट्रैक को ट्रेनों को 160 किमी प्रतिघंटे की गति से चलने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी निमित्त डीडीयू-मानपुर के बीच ट्रैक को दुरुस्त किया गया है। काम पूरा होते ही इस रेलखंड पर ट्रेनों की गति सीमा अधिकतम कर दी गई। अभी जीसी सेक्शन में राजधानी और दूरंतो जैसी ट्रेनें भी अधि...