पलामू, जून 22 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। डीडीयू रेलमंडल के अधिकारियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की देर शाम तक टिकट चेकिंग मेगा ड्राईव के तहत जपला सहित रेलमंडल के कई स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। सुबह छह बजे शुरु की गई इस अभियान का समापन रात 10 बजे किया गया। रेलमंडल के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इसमें स्क्वाड - स्टैटिक के अलावे स्लीपर क्लास कोच के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी को शामिल किया गया है। मेगा ड्राईव में मुख्यतः बक्सर -डीडीयू खंड, वाराणसी - डीडीयू, सासाराम - डीडीयू, आरा - सासाराम, गढ़वा रोड - डेहरी ऑन सोन, किउल - गया, गोमो - गया, पटना - गया जंक्शन रेलखंड को लक्ष्य कर यहां से आने - जाने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच की गई। जिसमें ...