गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग भवनों का जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय को पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इनमें तीन करोड़ रुपये इंजीनियरिंग भवन में काम होगा और दो करोड़ रुपये से मैनेजमेंट भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसे लेकर विकास समिति की बैठक जल्द होगी। विश्वविद्यालय के मुताबिक, इन दोनों भवनों की स्थिति बेहद खराब थी। इनकी कक्षाओं, लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट बोर्ड, वेंटिलेशन, फर्निशिंग और सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाया जाएगा। इंजीनियरिंग भवन में प्रयोगशालाओं के विस्तार, हाई-एंड उपकरणों की स्थापना, सुरक्षा मानकों के सुधार और कक्षाओं को स्मार्ट बनाने पर जोर रहेगा। वहीं, मैनेजमेंट भवन में आधुनिक कक्षाएं, इनोवेशन हाल, उच्च गुणवत्ता वाले कान्फ्रेंस रूम, बेहत...