गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व एवं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए वियतनाम की दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस तथा हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता राजभवन लखनऊ के गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संपन्न हुआ, जिसमें कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल सहित राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईआईटी कानपुर के प्रतिनिधि एवं वियतनाम से आए प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहे। यह एमओयू विश्वविद्यालय के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयो...