गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर सत्र 2024-25 के विभिन्न पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परीक्षा परिणामों में एमए हिंदी (चतुर्थ सेमेस्टर), एमए दर्शनशास्त्र (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर), एमए शारीरिक शिक्षा (द्वितीय सेमेस्टर), एमए मनोविज्ञान (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर), एमए संस्कृत (चतुर्थ सेमेस्टर), एमए समाजशास्त्र (द्वितीय सेमेस्टर), एमए, एमएससी रक्षा अध्ययन एवं स्त्रातजिक अध्ययन (चतुर्थ सेमेस्टर), एमए, एमएससी सांख्यिकी (चतुर्थ सेमेस्टर), एमएससी पर्यावरण विज्ञान (चतुर्थ सेमेस्टर), एमएससी गृह विज्ञान (फूड ऐंड न्यूट्रीशियन) (द्वितीय सेमेस्टर) एवं बीटेक (आईटी/सीएस/ईसीई/एमई) (अष्टम सेमेस्टर) के परिणाम शामिल हैं। छात्र परीक्षा परिणाम विश्वविद्याल...