पटना, दिसम्बर 4 -- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-झाझा रेलमार्ग पर तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बताया कि 17 हजार करोड़ रुपए की लागत से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-झाझा के मध्य 400 किमी लंबी तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। अगले कुछ ही महीनों में चरणबद्ध तरीके से कार्य शुरू हो जाएगा। पूरी परियोजना को कई हिस्सों में बांटा गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी स्वीकृति प्रदान की जा रही है। निर्माण कार्य सुगमतापूर्वक तेजी से पूरा करने के लिए इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर, दानापुर-फतुहा, फतुहा-बख्तियारपुर, बख्तियारपुर-पुनारख, पुनारख-किऊल तथा किऊल-झाझा जैसे छोटे-छोटे रेलखंडों में बांटा गया है। कहा कि प्रथम चरण में लगभग 931 करोड़ र...