गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को अंतर विश्वविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। 15 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। प्रतिभाग करने वाली टीम के लिए देश भर से एंट्री आ रही है। विभिन्न राज्यों की 20 विश्वविद्यालयी टीमों ने अब तक पंजीकरण करा लिया है। इनमें बिहार, बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मणिपुर, असम आदि राज्यों के विश्वविद्यालय की टीमें शामिल हैं। उम्मीद है कि यह एंट्री की संख्या 50 तक पहुंच जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का अब फोकस पढ़ाई के साथ खेल पर भी है। खिलाड़ियों के ठहरने, परिवहन, भोजन और खेल सुविधाओं की तैयारी विवि ने शुरू कर दी है। आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्...