गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नई वरिष्ठता सूची पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है। इन सबके बीच करीब आधा दर्जन विभागों से 12 से अधिक आपत्तियां दाखिल दर्ज हो चुकी है। इनमें विज्ञान, कला संकाय, वाणिज्य और विधि संकाय के प्रोफेसरों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सूची मांगी है, जिसे विवि प्रशासन प्रोफेसरों को मुहैया नहीं करा रहा है। इसे लेकर विवि में मामला गरमाता जा रहा है। इसे लेकर सबसे पहले प्रो. सुभी धुसिया के मामले को लेकर विभाग के कुछ शिक्षक कुलपति से मिल चुके हैं। इनके अलावा विधि संकाय के शिक्षकों ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए पूरी शिक्षकों की सूची मांगी है। बता दें कि डीडीयू ने सात जुलाई को नई वरिष्ठता सूची जारी की है। इसके बाद से ही सूची पर सवाल उठने लगे हैं। डीडीयू के एससी-एसटी शिक...