गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के शोधार्थी शिव शंकर यादव का चयन देश की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्था भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु द्वारा आयोजित 'ग्लेशियर अध्ययन और रिमोट सेंसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया है। शिव शंकर यादव वर्तमान में भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में 'ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड्स (जीएलओएफ) विषय पर शोध कर रहे हैं। आईआईएससी में चयन के बाद उन्हें उपग्रह आंकड़ों, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और रिमोट सेंसिंग तकनीकों के व्यवहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण मिलेगा। इससे संभावित आपदाओं का समय रहते पूर्वानुमान और मूल्यांकन किया जा सकेगा। यह न केवल विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य करेगा, बल्कि नीति निर्माण और ...