गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में शोधार्थी विष्णु मिश्रा का चयन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसआर), नई दिल्ली की प्रतिष्ठित फुल-टर्म डॉक्टोरल फेलोशिप (2025-26) के लिए हुआ है। यह फेलोशिप मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शोध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है। विष्णु मिश्रा वर्तमान में रामचरितमानस के अध्ययन में वर्ग की अवधारणा को धुंधला (ब्लर) करने वाले सामाजिक-साहित्यिक प्रश्नों पर गहन शोध कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं में अपने शोध-पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। उन्होंने स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए लघुकथाओं पर आधारित एक...