गोरखपुर, जनवरी 22 -- गोरखपुर। डीडीयू के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य प्रो. राजेश कुमार सिंह का गुरुवार को असमय निधन हो गया। उनके निधन पर विवि में कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। कुलपति ने बताया कि लगभग तीन दशकों तक राजनीति विज्ञान विभाग में एक समर्पित शिक्षक के रूप में प्रो. राजेश कुमार का योगदान अतुलनीय रहा है। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री के रूप में उन्होंने सदैव शिक्षक हितों के लिए कार्य किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...