गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के जूनियर इंजीनियर श्रवण कुमार (48) का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया था। निधन के बाद सोमवार को विवि के कर्मियों ने जूनियर इंजीनियर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया। इस मौके पर प्रशासनिक भवन में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बता दें कि वह पिछले 10 दिनों से बीमार भी थे। शनिवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा और मौके ही मौत हो गई थी। श्रवण कुमार मूल रूप से मऊ जिले के रहने वाले थे। बेहद मिलनसार और स्वच्छ छवि की वजह से वह विवि में काफी लोकप्रिय थे। निधन पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दुख व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...