गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के जूनियर इंजीनियर श्रवण कुमार (48) का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही विवि में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि वह पिछले 10 दिनों से बीमार भी थे और करीब दो से दिन पहले ही निजी अस्पताल से अपने खजांची स्थित आवास पर आए थे। शनिवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजन निजी अस्पताल में लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने निधन की पुष्टि की। श्रवण कुमार मूल रूप से मऊ जिले के रहने वाले थे। बेहद मिलनसार और स्वच्छ छवि की वजह से वह विवि में काफी लोकप्रिय थे। निधन पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यह विवि के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं, विवि के शिक्षकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने ...