गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता आलोक सिंह के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता अंकित पांडेय और एनएसयूआई के प्रदेश उपायक्ष विख्यात भट्ट ने ऊंचाहार एनटीपीसी में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने राहुल गांधी से गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं उनसे जुड़े महाविद्यालयों में फैले अनियमितताओं के बारे में बताया। साथ ही राजनीति की नर्सरी छात्रसंघ चुनाव पर वर्तमान सरकार की निष्ठुरता की जानकारी दी। मांग की छात्र संघ चुनाव कराया जाए। इस पर राहुल गांधी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि 2027 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही वह सबसे पहले छात्रसंघ चुनाव और विश्विद्यालयों के समस्या पर काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...