गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला विभाग के छात्र अभिषेक श्रीवास्तव का चयन कैमल आर्ट फाउंडेशन के उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर, भुवनेश्वर के सहयोग से आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय कला शिविर (कोणार्क चैप्टर) में हुआ है। यह शिविर 10 से 14 नवम्बर 2025 तक कोणार्क (ओडिशा) में संपन्न होगा। शिविर में पूरे देश भर से 30 कलाकारों का चयन किया गया है, जिनमें अभिषेक श्रीवास्तव का नाम भी है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस सफलता पर अभिषेक श्रीवास्तव को बधाई दी है। कहा कि यह उपलब्धि न केवल अभिषेक की व्यक्तिगत मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन, शैक्षणिक वातावरण और कला विभाग की उत्कृष्ट परंपरा का प्रतिफल है। ललित कला एवं संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ऊषा सिंह एवं संकाय के शिक्...