गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को राप्ती तट पर तकियाघाट नाले का फाइटोरिमेडिएशन पद्धति से कराए जा रहे शोधन कार्य का जाएजा लिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, सहायक अभियंता नर्वदेश्वर पाण्डेय, अवर अभियंता रंजीत कुमार और सुलेख कुमार ने छात्रों से सवालों के जवाब दिए। छात्रों के साथ प्रोफेसर डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. श्रीप्रकाश सिंह, बलिंदर सिंह, विनीत सिंह उपस्थित रहे। भूगोल के छात्र प्रोफेसर सीआर बाबू के पेटेंट तकनीक से किए जा रहे जलशोधन से काफी प्रभावित दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...