गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ी गौरव यादव ने राजस्थान में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सातवें दिन जयपुर में 5000 मीटर की दौड़ स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है l यह जानकारी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने दी। बताया कि गौरव सत्र 2024-25 में बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज में बीए के छात्र रहे हैं। पिछले वर्ष ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट आईआईटी भुनेश्वर में बेहतरीन खेल के दम पर गौरव ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई किया था l गौरव यादव की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। साथ ही गौरव यादव को विश्वविद्यालय स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की है l विश्वविद्यालय...