गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी को भारत सरकार ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, शिमला का निदेशक बनाया है। वह पदभार ग्रहण करने से तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक इस पद पर आसीन रहेंगे। नियुक्ति पत्र प्रो. हिमांशु को मिल गया है। जल्द ही वह नई जिम्मेदारी संभालने के लिए शिमला जाएंगे। प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी मौजूदा समय में गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के आचार्य के साथ भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सदस्य की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। परिषद के सदस्य के तौर पर उनका दूसरा कार्यकाल है। आइसीएसएसआर नई दिल्ली के सलाहकारी बोर्ड, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के बोर्ड आफ स्टडीज, नई आर्थिक नीति एलओसी...