गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) कुलपति आवास के पास नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर काबिज 14 परिवारों को नोटिस दिया गया है। निगम ने यह कार्रवाई पैमाइश के बाद की है। निगम के मुताबिक, कमिश्नरी कार्यालय से स्वामी विवेकानंद चौक जाने वाले मार्ग से गोरखपुर क्लब जाने वाले रोड के दोनों तरफ 14 परिवारों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। नोटिस में स्पष्ट निर्देश है कि एक सप्ताह में स्वेच्छा से अवैध कब्जा हटा लें। अन्यथा नगर निगम इस संबंध में सख्त कार्रवाई करते हुए कब्जा हटा देगा। मौजा अराजी छावनी, तप्पा हवेली, तहसील सदर में अराजी संख्या 151 रकबा 0.214 हेक्टेयर बंजर, अराजी 155 रकबा 0.142 सड़क पटरी, अराजी संख्या 156 रकबा 0.113 सड़क पटरी, अराजी संख्या 154 रकबा 0.077 सड़क पोख्ता उत्तर प्रदेश सरकार खे...