गोरखपुर, मार्च 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली से गोरखपुर विश्वविद्यालय की डॉ. स्वर्णिमा सिंह और डॉ. आरती यादव को अनुदान प्राप्त हुआ है। यह अनुदान सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान और अनुसंधान परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मिला है। भूगोल विभाग की सहायक आचार्य डॉ. स्वर्णिमा सिंह को जलवायु परिवर्तन के प्रति मानव-प्रेरित भूमि उपयोग विषय पर शोध करने और रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन की सहायक आचार्य डॉ. आरती यादव को सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान विषय पर सेमिनार कराने के लिए अनुदान दिया जाएगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि दोनों के शोध कार्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। अनुदान के माध्यम से दोनों शोधकर्ता अपने-अपने क...