गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एडी बिल्डिंग में चल रही कैंटीन में आए दिन कोई न कोई सामान के खराब होने की शिकायत मिल रही थी। सोमवार को कैंटीन में छात्रों को एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक और नमकीन दे दिया गया। मामले की जानकारी छात्रों ने वीडियो बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को दी। इसके बाद विवि के संपत्ति कार्यालय के अधिकारी प्रो. अमित उपाध्याय टीम के साथ पहुंचे और कैंटीन को सील करते हुए एक्सपायरी सामान कब्जे में ले लिया। साथ ही कैंटीन का अनुबंध भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। सोमवार को कुछ छात्र एडी बिल्डिंग स्थित कैंटीन में पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने कोल्डड्रिंक और नमकीन का ऑर्डर दिया। कैंटीन संचालक ने एक नामी कंपनी का कोल्डड्रिंक और नमकीन का पैकेट छात्रों को दिया। छात्रों ने कोल्...