गोरखपुर, दिसम्बर 24 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के प्रश्नपत्र सीओएम-303 और बीए पांचवें सेमेस्टर के ईसीओ-302 की परीक्षाएं 28 दिसंबर को होंगी। डीडीयू प्रशासन ने 17 दिसंबर की निरस्त हुई इन परीक्षाओं की नई समय सारिणी जारी की है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के पेपर सीओएम-303 (गुड्स एंड सर्विस टैक्स-1) और बीए पांचवें सेमेस्टर के प्रश्न पत्र ईसीओ-302 (इकोनॉमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट : पार्ट-2) की परीक्षाएं 28 दिसंबर को दोपहर दो से 3:30 बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने केंद्राध्यक्षों को भी संशोधित समयानुसार ही परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जेबी महाज...