गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह 9:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित चौरीचौरा स्मारक स्थल से एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जागरूकता रैली का नेतृत्व कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। रैली में विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स-रेंजर्स के पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे। रैली विश्वविद्यालय मुख्य द्वारा से निकल कर आरटीओ चौराहा, गोकुल अतिथि गृह होते हुए वापस मुख्य द्वारा पर समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...