लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता दूरदर्शन उत्तर प्रदेश (डीडीयूपी) ने संगीत, चिकित्सा, खेल और कृषि क्षेत्र में दिए जाने वाले सम्मान के लिए चयनित विभूतियों के नाम की घोषणा कर दी है। डीडीयूपी सम्मान 23 नवम्बर को दूरदर्शन परिसर में आयोजित समारेाह में दिया जाएगा। दूरदर्शन यूपी के कार्यक्रम प्रमुख आत्म प्रकाश मिश्रा ने बताया कि डीडीयूपी संगीत सम्मान से इस वर्ष लखनऊ के केवल कुमार को सम्मानित किया जाएगा। वहीं साहित्य के क्षेत्र में यह सम्मान वाराणसी के सम्मान प्रो. हरिशंकर मिश्र, चिकित्सा के लिए डा. निशांत कुमार, खेल के क्षेत्र में रचना गोविल और कृषि क्षेत्र में लखीपुर खीरी के सैयद कल्बे हसन को डीडीयूपी सम्मान दिया जाएगा। आत्म प्रकाश मिश्रा ने बताया कि दूरदर्शन परिसर में होने दूरदर्शन लखनऊ की 50 वर्षगांठ पर होने वाले समारोह में यह सम्म...