गोरखपुर, जून 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम योग बंधन के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. टंडन ने योग को भारतीय ज्ञान परंपरा की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि डीडीयूजीयू वैश्विक मंचों पर भारतीय मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम में फिजी नेशनल यूनिवर्सिटी की भागीदारी विशेष आकर्षण रही, जिसने अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग की दिशा में एक कदम और बढ़ाया। प्रो. राजीव चौधरी ने अपने व्याख्यान में सहज योग, कुंडलिनी जागरण और नाड़ियों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें अंतरराष्ट्रीय अतिथि, प्रमाणित योग प्रशिक्षक, शिक्षक और छात्र शामिल रहे। अंतरराष्ट्रीय अतिथियों में डॉ. रोहित रविनेश प्रसाद, डॉ. ...