लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाई)-2 में विद्यार्थियों को एआई और टूरिज्म सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डा. हरिओम की अध्यक्षता में मंगलवार को डीडीयूजीकेवाई-2 के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को नए-नए सेक्टरों में प्रशिक्षण देने पर जोर दिया जाए। सभी जिलों में इस योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। प्रशिक्षण के साथ उन्हें सॉफ्ट स्किल्स का भी प्रशिक्षण दिया जाए। संचार, समस्या-समाधान टीमवर्क, रचनात्मकता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता की जानकारी इन्हें दी जाए, जिससे आगे यह बेहतर ढंग से रोजगार कर सकें। कार्यक्रम में डीडीयूजीकेव...