गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत देश-विदेश के प्रतिष्ठित जर्नल्स में शोध पत्र प्रकाशन, पेटेंट, प्रकाशित पुस्तकों और प्रोजेक्ट्स के आधार पर कुल 66 शिक्षकों और शोधार्थियों को पुरस्कृत किया गया। भौतिकी विभाग के डॉ अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव को आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्यू-1 से क्यू-4 जर्नल्स में शोध प्रकाशन कराने वाले शिक्षकों व शोधकर्ताओं के प्रोत्साहन के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसके तहत क्यू 1 जर्नल्स में प्रकाशित शोध के लिए 11 हजार, क्यू 2 में 7 हजार, क्यू 3 में 5 हजार, क्यू 4 में 3 हजार प्रति प्रकाशन की पुरस्कार राशि के साथ ही प्रशंसा पत्र व योग्यता प्रमाण पत्र से ...