गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पूर्वी अंतर विश्वविद्यालय महिला बॉस्केटबाल का आयोजन 15 से 19 जनवरी के बीच होगा। प्रतियोगिता में 31 विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। टीमों की संख्या और नाम तय होने के बाद विवि शेड्यूल जारी करने की तैयारी में जुट गया है। 30 दिसंबर को ड्रा के आधार पर शेड्यूल जारी होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर थी। इस अवधि में मेजबान डीडीयू समेत 31 विश्वविद्यालयों ने आवेदन किया है। प्रतियोगिता में कुल 372 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। प्रतिभाग कर रही टीमों को चार पूलों में बांटकर मैच आयोजित होंगे। प्रतियोगिता के लिए उप्र बास्केटबॉल संघ ने कुल 12 रेफरी नियुक्त किया है। रेफरी और टीम मैनेजरों के ठहरने की व्यवस्था गेस्ट हाउस में की...